फौजी दगड़िया

मेरा दोस्त जो शायद एक अच्छा डॉक्टर या इंजिनीयर बन सकता था। एक दिन कहता है उसे फौजी बनाना है और बॉर्डर पर जाना हैं मुझे पहले ये मज़ाक लगा । लेकिन जब उसके द्वारा रोज यही बातें होने लगी मुझे लगा शायद ये मुश्किल ही कभी फौजी बन पाएगा । क्योँकि फौजी बनना इतना आसान नहीं हैं जितना लगता है।
कैसे स्कूल के दिनों में फौजी बनने के सपनो को हकीकत में बदल देता हैं । कुछ तो अलग बात थी उसमें जो उसे सब से अलग बनाती हैं।

ऐसी ही कुछ कहानियों का संग्रह जो काल्पनिक नहीं हैं जल्द ही।

फौजी दगड़िया
एक जुनून जो सोने ना दे 
Fauji dagdiya
a passion that never sleeps or a passion that does not sleep.
कहानियां  जो एक जुनून हैं कुछ सच्ची कहानियां।
my inspiration my friends.
By ShUb Bi
www.baaduli.blogspot.in

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री घण्टाकर्ण गाथा - १

श्री घण्टाकर्ण गाथा २

दिन का चैन रातों की नींद तुम चुरा लो।।कुछ यूं निग़ाहें तुम हम से मिला लो ।।ये बेगाना भी अपना हो जाये तुम्हाराकुछ यूँ मेरे हाथों को अपने हाथों में थाम लो।।