संदेश

कविता लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुम

चित्र
अजीब से किरदार होते है ना अक्सर किसी ना किसी कहानी में,  तुम मैं या वो सब , आप हम या अपने से कुछ पराए कुछ किरदार को तुम जीलो कुछ किरदार हम निभा जाए दुःख में कर आलिंगन बनो तुम  मेरे , सुख में तेरे  दूर हम हो जाएं।।। अधरों  से ना कहना तुम कभी निगाहों से बतलाना रख मौन व्रत सा भेद मन का , मन को कुछ यूं बहलाना बन अजनबी रिश्ते चिरकाल तक हम कुछ यूं निभाए  सादगी में समेटना चांदनी को , रात का उजियारा हो जाए।। तुम प्रेम की देवी सा रूप धरो , मैं प्रलय का देवता बन जाऊं  तुम अश्रु बनो चक्षु का , मैं नैन का बैचेन नीर कहलाऊं  लवण सा रूप समेटे, मृदु से इस यौवन में तुम रहो पतित गंगा, भाव मेरा सागर सा कहलाए।।। #shubbi #baaduli 

तेरी यादों में

चित्र
तेरी यादों  में मैं  अक्सर खो जाता हूँ, उन लम्हों में जहां बस तुम और मैं होते। साथ निभाने के वादे थे जो कभी, अब हर पल उन्हें जीना चाहता हूँ। तुम्हारी सांसों की वो मधुर धुन, हमेशा मेरे ह्रदय में गूँजती रहती है। तुम्हारे ओठों की वो कंपकंपी, मुझे हर पल तुम्हारे और करीब लाती है। तुम्हारी बाहों में बिताए वो सुकून के पल, तुम्हारी जुल्फों में उलझी मेरी उंगलियाँ। तुम्हारी बातों में छिपा अनकहा प्रेम, वक्त को थाम लेने की चाहत बन जाती है। तुम्हारी खूबसूरती की तारीफ में, मेरे शब्द हमेशा कम पड़ जाते हैं। साड़ी में तुम्हारी वो अदा, मेरे दिल को छू जाती है। तुम्हारे लिए लिये वो झुमके, घड़ी, कंगन, एक दिन अपने हाथो से तुम्हें पहनाना चाहता हूँ। तुम्हारे साथ बिताए हर सफर की याद, मेरे दिल में हर - पल ताज़ा रहती है। तुमसे दूर होकर भी, तुम्हारे इंतजार में ये रास्ते। तुम्हारे जहां में लौट जाने की ख्वाहिश, मेरे मन में सदा जिंदा रहती है। तुम्हारे सीने से लगकर, मेरी इस अधूरी दुनिया को पूरा करना चाहता हूँ। तुम्हारे बिना ये तन्हा रातें, मेरी आँखों में तुम्हारे ख्वाब सजाती हैं। वर्षों पहले खत्म...

तूफानों में भी छुपा है एक गुनाह,जिसे देख कर दिल करता है बार-बार।

चित्र
1 -------- तूफानों में भी छुपा है एक अर्थ, जिसे देख कर ह्रदय करता है बार-बार। --- जब से मैंने तुझे पहली बार देखा है,   मेरी जीवन में एक नया प्रकाश उत्पन्न हो गया है।   वह प्रकाश, जो स्वप्नों में भी नहीं था,   वह मेरे मन को स्पर्शित कर गया है। तुम्हारी तस्वीर को सहेजने में गुनाह नहीं, तुम्हें पाने की तलाश है , ख्वाबों में, ख्यालों में, लम्हों में,  वह लम्हा जब तुम्हें अपने करीब  पाया,जैसे ब्रह्मांड समाहित हो, सभी भावनाओं में समाया। तू मेरी मार्ग में आई है और मैंने एक अर्थ किया है -   तेरे साथ प्रेम का अर्थ। तेरी हर हंसी, मेरे हृदय को कहती है कुछ,   और तेरी प्रत्येक बात, मेरे स्वप्नों को रंगीन बना देती है।   तेरी आँखों की निर्मलता में एक विशेषता है,   जो मेरे ह्रदय को हिला कर रख देती है। इस प्रेम का अर्थ है, जिसमें कोई भी विरोध नहीं है।   मैंने तुझसे मिलते ही एक नया ब्रह्माण्ड देखा है,   जिसमें सब कुछ बहुत विशेष लगता है।   तेरे साथ होने से मेरे जीवन के प्रत्येक क्षण पर...

अच्छा हुआ तुम चले गए मझधार में साथ छोड़ कर ।।

चित्र
अच्छा हुआ तुम चले गए  मझधार में साथ छोड़ कर जीना सीख गया लहरों से संभल कर बहुत बदल गया हूं अब पहले सा ना रहा बिन पूछे बहुत कहने वाला  पूछने पर भी मौन रहना सीख गया एक सवाल के हजारों उत्तर देने वाला  आज अपने ही सवालों में उलझ गया ।। मतलब की भीड़ में खोया शख्स  आज विरानों में रहना सीख गया।। भूल गया था जो सब कुछ तुम्हे पाकर  वो आज तुम्हे खोकर खुद में जीना सीख गया।। ना अब तुम्हारा रोकना टोकना है ना अब तुम्हारा रूठना मनाना है। ना जूठे सपनो की रात है  ना मीठी वो सावन की बरसात है ना शिकायत अब तुम से है ना शिकवे गिले खुद से है ना नसीब से लड़ाई है ना जिंदगी की रुसवाई है ना उम्मीदों का बोझ है  ना किसी को खोना रोज है एक समंदर था आसुंओ का जो दर्द की आग में झुलस गया ।।  एक शख्स था जो खुद को पाकर दुनिया से बिछड़ गया।। अच्छा हुआ तुम चले गए।।। English translation "I'm glad you're gone, Left me alone in life's flow. Learned to live, riding the waves, I've changed, not the same as before. Once outspoken, now silent even when asked. Used to an...

उत्तराखंड की खूबसूरती

जब पहाड़ों की चोटी से चमोली की घाटी तक, उत्तराखंड की खूबसूरती है निराली अनोखी। हिमालय के शिखर, बर्फ की चादर से ढकी, नैनीताल की झीलों में झलकती है प्यारी तस्वीर। पहाड़ी रंगोली सजाती है प्रकृति का ये तीर। मुस्कुराते चेहरे, खिलते हुए फूल, खेतों में महकता है सावन का कूल। कुमाऊँ और गढ़वाल की शान है ये, रिश्तों में बंधकर रखने वाली हसीं धारा। चारों दिशाओं में फैली है अमन की छाया, उत्तराखंड की खूबसूरती है जगमगाती रात में भी खिलखिलाती साया। नन्हे-नन्हे गाँव, सफेद छतों वाली चादर, सुंदरता से सजती है हर पहाड़ की बादली। आकाश से टपकती है बूँदों की तरह, नदियों का राग है मधुर सा संसार। उत्तराखंड की खूबसूरती है कविता में बयान नहीं की जा सकती, हर शब्द कम है उस खूबसूरत प्रदेश की प्रशंसा के लिए। From the mountain peaks to Chamoli's valleys, Uttarakhand's beauty is unparalleled and extraordinary. Enveloped by the Himalayan peaks and a blanket of snow, Nainital's lakes reflect lovely images in a mesmerizing show. Nature paints a vibrant canvas with its mountain hues, A beautiful tapestry woven w...

सहम सा गया वक्त का पहिया जैसे

चित्र
आहत हैं मेरी भावनाएं इस मर्म परिदृश्य को देख कर सहम सा गया वक्त का पहिया जैसे तीव्र मन की गति सी थी जिंदगी इस महामारी से ठहर सी गयी आभा जैसे सुना था कहीं या पढ़ा था कहीं, हैं परिवर्तन ही प्रकृति का नियम  जूझ रही जब जिंदगी मौत से क्या तेरा मजहब क्या बड़ा मेरा धर्म जो जीने की राह दिखाये जो नव आशा का अंकुर उगाये  डोलती सागर की लहरों में जो कस्ती जीवन की पार कराये ढूंढ उस जीवन की किरण को ढूंढे अपनी जननी को जैसे सहम सा गया वक्त का पहिया जैसे अनंत अंतरिक्ष की खोज में इस मूल धरा को भूल गये  उड़ने चले थे आसमां में बेतहासा आज दलदल में धंस गये करते रहे बेघर उन बेज़ुबानों को खुद का घर जला गये जला मन की बुराई को इस अग्नि में तू घृत के जैसे सहम सा गया वक्त का पहिया जैसे कोई ना कोई तो जाग रहा हैं इस विकट घोर अंधेरी रातों पर  दिन रात एक करके जो लगे हैं तेरे लिए तू उनपर एक उपकार कर  समेट ले खुद को घर में अपने शिशु माँ की गोद में जैसे सहम सा गया वक्त का पहिया जैसे तुझे ही ख़ुद लड़ना हैं तुझे ही खुद विजय श्री होना हैं तुझे ही फ़िर एक दिन इस देश को विश्व गुरु बनाना हैं ख़ुद सं...