चाहत

कुछ पाना बाकी रह गया किसी को मुस्कुराना बाकी रह गया ।

कुछ सपने अधूरे रहेंगे
कुछ के ख़्वाब न रहेंगे।।

बेसक सपने पूरे ना कर सका जो आंखों ने सँजोये थे ।
कुछ के अंकुर उग आये , कुछ अभी धरा पर बस बोये थे।।

नहीं तुम्हे मैं कभी बिसरा हूँ ना तुम मुझे भुलाना ।।
नहीं चाहत  उदासी कि, पागल इक था सोच कर मुस्कुराना ।।

कुछ से सीख कर आगे बढ़ा था कुछ को सीखला जाऊँगा।।
बसाया था किसी को सीने में अपने किसी के दिल में मैं भी बस जाऊँगा।।

मौत का क्या इक दिन सब को आनी हैं ।
ये तो रीत हैं दुनियां की एक बार सब को निभानी हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री घण्टाकर्ण गाथा - १

श्री घण्टाकर्ण गाथा २

दिन का चैन रातों की नींद तुम चुरा लो।।कुछ यूं निग़ाहें तुम हम से मिला लो ।।ये बेगाना भी अपना हो जाये तुम्हाराकुछ यूँ मेरे हाथों को अपने हाथों में थाम लो।।