गढ़ प्रतिभा खोज कार्यक्रम नियम व शर्तें

माँ सुरकण्डा प्रोडक्शन
""गढ़ प्रतिभा खोज कार्यक्रम""
नियम व शर्तें

1.आपकी सामग्री सुध एवम सरल होनी चाहिये।
2.आपकी जो भी वीडियो या ऑडियो होगी उसे हमारे यूट्यूब चैनल से अपलोड किया जाएगा। और व्यू और कमेंट के आधार पर आपका चयन निर्भर करेगा।
3.चयन के लिये आप को अपनी एक वीडियो क्लिप हमें मेल करनी होगी साथ में अपना बॉयोडाटा भी मेल करना होगा।
4.बायोडाटा आपका स्पष्ट होना चाहिए। जिसमें नाम,उम्र,मोबाइल नंबर,पता,शिक्षा, और अगर कभी इस क्षेत्र में कार्य किया तो उसका विवरण देना होगा।
5.मानदेय आपको कंपनी द्वारा दिया जाएगा जो आप के कार्य पर निर्भर करता हैं।
6.मानदेय आपको कभी भी दिया जा सकता हैं।अतः केवल मानदेय के लिये इससे ना जुड़े।
7.शूटिंग के लिए आपको 2या4 दिन जो भी समय होगा बता दिया जायेगा। उसके लिए आपके परिवार से अनुमति आपको प्राप्त करनी होगी।
8.शूटिंग के लिये आपकी अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी कम्पनी केवल आपको सुरक्षित माहौल प्रदान करेगी।।
9.आपको कंपनी के साथ 1,2,या3 साल का अग्रीमेंट sign करना होगा जिस दौरान आप अन्यत्र किसी प्रोडक्शन में कंपनी की अनुमति के बिना कार्य नहीं कर सकते हैं।
10.अगर आप स्वयं कोई song, एल्बम,या शॉर्टफिल्म डायरेक्ट या प्रोड्यूस करना चाहतें हैं तो कंपनी आपको न्यूनतम 50% फाइनेंस करेंगी ।
11.सर्व अधिकार आपके द्वारा भेजि गई किसी भी ऑडियो या वीडियो के कंपनी के पास सुरक्षित रहेंगे। अगर कोई कॉपीराइट दावा करता है उसके जिम्मेदारी आप स्वयं होंगे ।
11.कंपनी से किसी भी विवाद का क्षेत्र  न्यायालय tehri garhwal होगा।

Like & subscribe us on Facebook,Twitter,Instagram & YouTube

यूट्यूब
https://www.youtube.com/channel/UCRbrrUYnKDr2dZ8i9ILO6kw
फेसबुक
https://www.facebook.com/MaaSuRkandaProduction/
मेल
MaaSuRkandaProduction@gmail.com

Officially partner
बाड़ूली ब्लॉग
लोस्तु बड़ियारगढ़ क्षेत्रीय संगठन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री घण्टाकर्ण गाथा - १

श्री घण्टाकर्ण गाथा २

दिन का चैन रातों की नींद तुम चुरा लो।।कुछ यूं निग़ाहें तुम हम से मिला लो ।।ये बेगाना भी अपना हो जाये तुम्हाराकुछ यूँ मेरे हाथों को अपने हाथों में थाम लो।।