मज़ाक अब बस करों देश एक परिवार हैं
#आर्टिकल 370
#35A
सम्पूर्ण देशवासियों को सर्वप्रथम बधाई आपके एक एक वोट की क़ीमत मोदी सरकार द्वारा सही तरीके से उपयोग की गयी हैं।।
एक देश एक संविधान।।
धारा 370 और 35A के समापन के बाद कश्मीर में एक नई विकास की पहल होगी जब कश्मीर का विकास होगा ।। जब कश्मीर का युवा देश की सोच रखने लगेगा , जब कश्मीरी लोग हम सब से मिलकर हमें समझ पायेंगे तब सही मायनों में कश्मीर को हम एक कर पाएंगे ।। केवल वहाँ अभी हमें धारा हटने के बाद ज़मीन और लड़कियां नज़र आरही हैं तो थू हैं आपकी और मेरी ऐसी सोच पर ।।
जहाँ हम कश्मीर हमारा है कश्मीर इस देश का अभिन्न अंग है यह बातें करने से अगर कुछ फर्क पड़ता हैं तो हमारी इन बातों का ।।
""मेरे दोस्तों करों तैयारी...
अब कश्मीर में हों सकती हैं ससुराल तुम्हारी """
या जमीन प्लॉट की बुकिंग
जैसे तरह तरह के meme's या joke बना कर हम क्या साबित करना हैं।।
आज हर एक बात पर meme's जोके बनना आम बात है ।। ठीक हैं आपको भगवान की दी गयी कला है ये लेकिन जहाँ बात देश की हो वहाँ कम से कम अपनी कला का सही उपयोग कीजिये meme बनाने ही हैं तो बधाई दीजिये अपने उन देश वासियों को जो अब संवैधानिक रूप से केवल भारतवासी हैं किसी प्रदेश के नाम से नहीं जाने जायेंगे।।
खुशी मनाईये इस देश की एकता की अखंडता की ।।
ख़ुशियाँ मनाईये अब देश के युवाओं को कोई आसानी से राह नहीं भटका पायेगा ।।
देश हमारा एक हैं एक था एक ही रहेगा। ।।
लेकिन आपकी केवल वहाँ ज़मीन और लड़कियों की बातें कहीं ना कहीं आपकी खुदगर्जी , आपकी वासना , आपके चरित्र को दर्शाती हैं।
साथ ही यह अहसास कराती हैं जैसे हमने अपेन एक हिस्से को पुनः अपने साथ नहीं किया।। अपितु विदेशी आक्रमणकारियों की तरह कब्जा किया हैं और हम अब उस संपदा को लूटने का कार्य करेंगे , शायद हमारी इन छोटी छोटी बातों का आपकी या किसी joke, meme, creater के लिये कोई बड़ी बात नहीं हो ।।
लेकिन यही बातें अगर लगातार जारी रही तो हम कहीं ना कहीं कश्मीरियों के मन में इन बातों से गलत भावनायें ही उत्तपन करेंगे ।।
हमने अपने परिवार के सदस्यों को अपने साथ पुनः एक ही मकान में जोड़ा हैं।।
ना कि उनके घर पर कब्जा किया हैं।।।।
एक देश एक परिवार समझिये ।।
और खुद फैशला कीजिये की ।।।
आप अपने परिवार की संपदा या अपने परिवार की महिलाओं के बारें में ऐसे बातें करेंगे।।।
हम सब आम नागरिकों की भी उतनी ही जिम्मेदारी है जितनी अभी एक सैनिक की या हमारे प्रधानमंत्री की , या हमारे विशेष वर्ग के किसी व्यक्ति की हैं ।।।
समझदार बने हँसाने की हरकतें तो कोई पागल या जानवर भी कर लेता हैं।।
(पागल इस शब्द को अन्यथा ना लें।।)
जिम्मेदार बने देश बनेगा।।।
@subbi
#baaduli_blog
©_®_Baaduli_blog.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें