संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुम और मैं।

कुछ किस्से होते है जिंदगी में जो अक्सर मन में आते है लिख दूं फिर  मन ठहर जाता है । सोचता हूं मेरे किस्से है  अगर इन्हें भी उकेर दिया तो,  तुम्हारा और मेरा क्षणिक ही सही, वो साथ बस तुम्हारा और मेरा ही था ।  शायद जीवन के हर पल ये पल तुम्हारा मेरे होने अहसास करवायेंगे, मेरे चेहरे पर मुस्कान बिखेरेंगे , और उन्हीं में छिपा होगा  वो दर्द वो पीड़ा जो पल पल तुमसे दूर होने से एक शांत ज्वालामुखी सी बस मेरे हृदय में ही सुलगती रहती है । शायद कभी शब्द ही नहीं हो मेरे पास जो तुम्हारे स्पर्श के अहसास को उकेरे सकें , तुम्हारे साथ बिताए पलों को खुद में ऐसे ही संजो कर रखे जैसे मैंने तुम्हारे चेहरे को अपने मन में प्रेम की माला में मोती सा संजो कर रखा है । तुम्हारे हर सच  हर जूठ , हर नादानी , उस निश्छल प्रेम को यादों की माला में जीवन के धागे से पिरोया है । लिखने को तुम पर प्रेम ग्रंथ लिख दूं सारे जीवन के सार को तुम लिख दूं ।   नाम तुम्हारे जीवन का हर पल लिख दूं ।  हर सांस को न्योछावर तुम पर कर दूं । बन धड़कन तुम्हारे हृदय की स्वयं को तुम लिख दूं । पर शायद ये प्र...